REWA : एक्शन में आए जिला पंचायत CEO ,तीन अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर बैठाई विभागीय जांच

 

REWA : एक्शन में आए जिला पंचायत CEO ,तीन अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर बैठाई विभागीय जांच

रीवा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हो रही देरी तथा बड़े हुए कार्यकाल को लेकर सरपंच सचिवों पर लगातार आर्थिक अनियमितता का आरोप लग रहा है।

विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गाँधी की अव्यवस्था और डॉक्टरों के खराब व्यवहार की हर माह 50 शिकायतें

इसी बीच रीवा जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े द्वारा मऊगंज जनपद अंतर्गत तीन अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सचिवों को न केवल निलंबित कर दिया गया है बल्कि उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी बैठा दी गई है साथ ही उन ग्राम पंचायतों का सचिव का प्रभार रोजगार सहायकों को सौंप दिया गया है साथ ही जिले के अन्य सचिवों को निर्देशित किया गया है कि अगर उनके यहां से वित्तीय शिकायत प्राप्त हुई तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शहर में अतिक्रमणकरियों की भरमार, रसूखदारों के अतिक्रमण के बारे में पढ़िए ये खास रिपोर्ट

उक्त कार्रवाई उस समय की गई है जब लगातार जनसुनवाई के माध्यम से सचिव व सरपंच द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत बड़े स्तर पर अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी शिकायत पर जांच के उपरांत की गई कार्रवाई के बाद जिले के अन्य सचिव व जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय के कर्मचारी भी सकते में आ गए हैं कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने साफ तौर पर कहा है कि अगर किसी भी प्रकार से शिकायत प्राप्त हुई आर्थिक अनियमितता की गई तो संबंधित सचिव कार्यालय कार्रवाई के साथ ही जेल भी जाने को तैयार हो जाए।

इन पर हुई कार्यवाही 

जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार जिन 3 ग्राम पंचायतों के सचिव पर निलंबन की कार्रवाई की गई है उनमें मऊगंज जनपद के करहिया ग्राम पंचायत के सचिव सच्चिदानंद शुक्ला देवतालाब ग्राम पंचायत के सचिव संजीव कुमार मिश्रा एवं पड़रिया सिंगर ग्राम पंचायत के सचिव राजेश दुबे शामिल है इन्हें निलंबित कर इन के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए जा चुके हैं इन ग्राम पंचायतों का वित्तीय प्रभार रोजगार सहायक को सौंप दिया गया है।

324 की हो रही जांच

जिला पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 827 ग्राम पंचायतों में से 324 ग्राम पंचायत में आर्थिक अनियमितता की शिकायत जिला पंचायत को प्राप्त हुई है जिसकी जांच जनपद सीईओ स्तर पर कराई जा रही है तीन सचिवों के मामले को हटा दिया जाए तो अब इनकी संख्या 321 बचती है। करवाई करने के बाद रीवा मीडिया से बातचीत करते हुए जिला पंचायत सीईओ स्वप्निल वानखेड़े द्वारा बताया गया है कि लगाया गया आरोप अगर सिद्ध पाए गए तो सभी के विरुद्ध न केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि सरकारी धन राशि की वसूली के लिए जेल भी भेजा जा सकता है।

ये थे आरोप

बताया गया है कि इन दिनों सरपंच सचिव पर विभिन्ना मदों से कराए जा रहे निर्माण कार्य में आर्थिक अनियमितता की शिकायत लगातार जनसुनवाई के माध्यम से अधिकारियों के पास पहुंच रही थी जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने जनपद स्तर पर भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं जैसे-जैसे जिला पंचायत को जनपद स्तर से प्रतिवेदन प्राप्त हो रहे हैं जिला पंचायत द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

रीवा की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

पिता से रुपये ऐंठने स्वयं के अपहरण की पुत्र ने रची कहानी, SP रीवा ने ऐसे किया खुलासा

खेत में मिली महिला की छत-विछत हालत में लाश, रेप के बाद हत्या का आरोप












लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए REWA NEWS MEDIA  फेसबुक पेज लाइक करें

Related Topics

Latest News