REWA : शातिर बदमाशों की गैंग पकड़ाई : सिरमौर चौराहा से पुलिस ने 4 संदिग्ध बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

REWA : शातिर बदमाशों की गैंग पकड़ाई : सिरमौर चौराहा से पुलिस ने 4 संदिग्ध बदमाशों को किया गिरफ्तार

रीवा शहर की अमहिया पुलिस ने 4 संदिग्ध बदमाशों से चोरी की दो बाइकें व दो मोबाइल बरामद कर ली है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश सिरमौर चौराहा पर खड़े होकर किसी वारदात का प्लान बना रहे है। ऐसे में अमहिया पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लाई। जब थाने लाकर पूछताछ की गई तो वे शातिर बदमाशों की गैंग निकली है। उनकी निशानदेही पर एक स्कूटी, एक बाइक और दो चोरी के मोबाइल जब्तकर लिया गया है।

अगले 3 दिन तक ग्वालियर और रीवा संभागों में रहेगी तेज बारिश : इंदौर और भोपाल में बारिश का दौर जारी

अमहिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि 23 जुलाई की शाम एक मुखबिर से सूचना मिली कि 4 लड़के सिरमौर चौराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। जिसको पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी प्रभात तिवारी पिता रमेश (25) निवासी ग्राम ओडकी कला, दिनीत तिवारी उर्फ दिन्नु पिता राजेन्द्र (25) निवासी ग्राम ओडकी कला, बुद्धिमान उर्फ मनीष कुशवाहा पिता चंद्रभान (18) निवासी करहिया मंडी व महमूद अहमद उर्फ गुड्डू पिता मकसूद (27) निवासी बिछिया ​शामिल है। जिन्होंने चार वारदातें करना स्वीकार किया है।

रीवा के भूल-भुलैया जंगल में 3 दिन से गहरी खाई में फंसा था युवक, 300 फिट की गहराई से यूवक को जिंदा बाहर निकाला

पहली वारदात: सिंधी कॉलोनी से स्कूटी

पुलिस ने बताया कि 3 फरवरी 2021 को फरियादी पंकज पुरुषवानी निवासी गल्ला मंडी ने थाने में आकर रिपोर्ट किया था। उसने बताया था कि कोई अज्ञात चोर उसकी स्कूटी एक्टिवा एमपी 17 एससी 8421 सिंधी कॉलोनी अमहिया से चोरी कर ले गए है। जिस पर अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 52/21 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया।

"राहुल- कमल में नाराजगी" : रूठे बड़े नेताओं को मनाने कांग्रेस ने कई जिलों के प्रभारियों को बदला

दूसरी वारदात: पीके स्कूल के पास से मोबाइल चोरी

23 मार्च 2021 को फरियादिया रिंकी प्रजापति निवासी ग्राम हटवा अमहिया थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी। उसने रिपोर्ट लिखाई की 2 अज्ञात बदमाश पीके स्कूल के पीछे से उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग गए है। जिस पर अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 115/21 धारा 356,379 कायम कर विवेचना में लिया गया था।

रतहरा-चोरहटा मार्ग पर चलना हुआ दूभर, अधूरी मॉडल रोड एक्सीडेंट जोन में तब्दील : आए दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर रहें घायल

तीसरी वारदात: मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे 3 बदमाश

21 अप्रैल 2021 को फरियादिया संघमित्रा सिंह निवासी उर्रहट ने अमहिया थाने पहुंचकर पर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में कहा था कि 3 अज्ञात आरोपी पीके स्कूल के पीछे से मोबाइल छीनकर भाग गए है। जिस पर अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 156/21 धारा 356,379 कायम किया गया था।

रीवा में गर्भवतियों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ, 8 हजार प्रेंग्नेट महिलाओं को लगेगा टीका : हर मंगलवार और शुक्रवार को लगेगी कोवैक्‍सीन की डोज

चौथी वारदात: सुभाष चौक से बाइक चोरी

9 जुलाई 2021 को पीड़ित विजय होतवानी निवासी अमहिया ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि कोई अज्ञात चोर उसकी बाइक एमपी 17 एमटी 5799 बालाजी मेडिकल सुभाष चौक के पास से चोरी कर के ले गया है। जिस पर अमहिया थाने में अपराध क्रमांक 238/21 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया था।

Related Topics

Latest News