REWA : संदिग्ध हालत में महिला के साथ पकड़ा गया था युवक, सुबह पेड़ में लटकता मिला शव : जांच में जुटी पुलिस

 

REWA : संदिग्ध हालत में महिला के साथ पकड़ा गया था युवक, सुबह पेड़ में लटकता मिला शव : जांच में जुटी पुलिस

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत रहट गांव में बीती रात महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक का सुबह आम के पेड़ से लटका शव मिला है। फांसी पर लटके शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उताकर पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवा दिया।

बढ़ रहा रीवा में अपराध का ग्राफ : दिनदहाड़े खाद-बीज के व्यापारी से साढ़े तीन लाख की लूट : बाइक सवार चार बदमाशों ने दो चांटा मारकर दिया घटना को अंजाम

जहां परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। करीब तीन घंटे चले विरोध के बाद पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पीएम कराने पर राजी हुए।

शराब पैकारी को लेकर गैंगवार : फिर देर रात फैली लूट व गोली चलने की फैली अफवाह

ये है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह पिता युवराज सिंह निवासी रहट (19) की गुरुवार की सुबह 8 बजे ग्रामीणों ने गांव के एक पेड़ में फांसी पर लटके देखा था। जिसके संदिग्ध सुसाइड को लेकर मृतक के परिजन करीब 12 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। जिसको लेकर आधा सैकड़ा ग्रामीण अस्पताल में बवाल मचाने लगे। कई घंटों तक चले विरोध के बाद अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

NH-30 में एक हृदय विरादक हादसा , किनारे खड़े ट्रक में भिड़ने से अतिथि विद्वान लहुलुहान, 8 घंटे बाद तोड़ा दम

पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई का आश्वासन

विरोध को देखते हुए एएससी शिवकुमार वर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी ओंकार तिवारी, समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता, अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिर समझाइश देते हुए परिजनों को आश्वासन दिया है कि हत्या या आत्महत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद हो गया। यदि रिपोर्ट में हत्या की बात आई तो आरोपियों पर जरूर कार्रवाई होगी।

शहर के सबसे व्यस्ततम अस्पताल चौराहे में बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल, फिर चाकू से हमलाकर भागे : पब्लिक ने घेरकर की जमकर पिटाई

मृतक के परिजनों का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि बुधवार की एक महिला के घर गया था। जहां परिजनों ने संदिग्ध हालत में देखते हुए पिटाई की थी। इसके बाद हत्या कर घर के समीप लगे आम के पेड़ में लटका दिया। सुबह पता चला कि युवक की मौत हो गई है। ये सुसाइड नहीं बल्कि हत्या है।

निपनिया गोलीकांड खुलासा : ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने मस्जिद जाते समय तीन आरोपी गिरफ्तार, डंडा और कट्टा बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

महिला के घर वालों के कथन

जिन लोगों पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मृतक युवक रात में घर आया था। जिसको समझाइस देकर लौटा दिया था। वह संभवत: यहां से जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो। वहीं चोरहटा पुलिस का कहना है कि दोनों पहलुओं को देखते हुए पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

साऊदी अरब से फेसबुक पर अमिरती गांव को छोटा पाकिस्तान बताने वाले अबरार ख़ान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News