इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

 

   इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

VARUN DIXIT INDORE : इंदौर शहर में गुंडे जितनी दहशत फैला रहे हैं, सोशल मीडिया पर वे उसका उतना ही प्रमोशन भी कर रहे हैं। गुंडों-बदमाशों की प्रोफाइल इंस्टाग्राम और फेसबुक पर है, जिसमें वे खुद को अपराध की दुनिया का डॉन और बादशाह बताते हैं। शहर में कमिश्नरी सिस्टम लागू है, अपराधों की रोकथाम के साथ शांति व्यवस्था बनाने के लिए यहां 8 IPS के साथ कई अधिकारियों को राजधानी से भेजा गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपराधियों को दहशत फैलाने से रोकने के लिए पुलिस के पास प्लानिंग ही नहीं है। 

किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों ने चेन लूट की वारदात करना भी कबूला

सलमान लाला: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर खुद को शहर का भाई बताया

इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

पिछले दो साल में अपराध की दुनिया में सलमान लाला का नाम तेजी से उभरा है। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी दो से अधिक ID बनाई है। हथियारों के साथ धमकी भरे VIDEO अपलोड कर वह खुद को शहर का भाई बताता है। कुछ लोगों को बंद कर मारपीट करने के VIDEO भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। फिर अपराध की दुनिया में खुद को डॉन बताने लगा। आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपना दबदबा कायम करता रहा। सलमान पर करीब 27 अपराध दर्ज हैं। रेप,मारपीट, डकैती की साजिश और लूट जैसी धाराएं लगी हैं।

अफजल उर्फ इरशाद मंसूरी से जेंडर चेंज कर बनी जोया : दिल्ली में रहने बाद आई इंदौर, जानिए, जोया का ट्रेनों में भीख मांगने से ग्लैमरस लाइफ तक का सफर...

आकाश उर्फ बकरी: फरारी के दौरान भी सोशल मीडिया पर एक्टिव था

इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

परदेशीपुरा के फिरोज गांधी नगर में रहने वाला लुटेरा आकाश उर्फ बकरी। इसने लोगों में खौफ पैदा करने के लिए इलाके के लड़कों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की। थूक चटवाते और कपड़े उतारकर मारपीट करने के VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर डाले। खुद को डॉन बताते हुए परदेशीपुरा इलाके में सब्जी मार्केट और आसपास के कई व्यापारियों से वसूली शुरू कर दी। लोगों को लूटने लगा। उसने अवैध हथियारों के साथ भी सोशल मीडिया पर कई VIDEO डाले। फरारी के दौरान भी उसका अकाउंट चलता रहा। बाद में क्राइम ब्रांच ने उसे दबोचा। बकरी अभी भी फेसबुक पर एक्टिव है। उस पर भी करीब 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं।

देवांशु मिश्रा की हत्या में नया खुलासा : ड्रग्स लेने के आदी थे तीनों आरोपी, होटल में खाने के लिए नहीं थे पैसे इसलिए दिया था लूट की वारदात को अंजाम और हो गई हत्या

मुख्तियार: नाम से कांपते थे लोग, कमोड चटवाने का VIDEO डाला

इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

शहर की राधाकुंज कॉलोनी में कब्जे के मकान में मुख्तियार ने टॉर्चर रूम बनाया था। वो यहां पर लोगों से मारपीट करता। नए लड़कों व दुश्मनों के साथ घोड़ों को बांधने वाले पट्‌टे, पिस्टल के साथ डराकर VIDEO बनवाता था। अपने गुर्गों के साथ मारपीट करने वाले एक लड़के से मुख्तियार ने कमोड चटवाई थी। जब यह VIDEO सोशल मीडिया के जरिए TI तहजीब काजी के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे पकड़कर इलाके में जुलूस निकाला था। पुलिस ने टॉर्चर रूम सहित उसकी अवैध सल्तनत पूरी तरह से खत्म कर दिया। मुख्तियार पर करीब एक दर्जन मामले पीड़ितों को बुलाकर दर्ज कराए गए। वह अभी जेल में बंद है।

रीवा के युवक की इंदौर में हत्या : तीन आरोपी किन्नर हुए गिरिफ्तार, सोशल मीडिया पर नामी लोगों से दोस्ती, पब और होटलों में जाने की शौकीन किन्नर : देखिये तस्वीरें

नारायण उर्फ नारू: टॉर्चर वाली कुर्सी, खुली जीप में बेसबॉल का बैट लेकर बैठने वाला डॉन

इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

शहर के द्वारकापुरी में नारू उर्फ नारायण ने कुछ दिन पहले एक युवती के चक्कर में चिंटू उर्फ भूपेन्द्र वर्मा की मारपीट के बाद हत्या कर शव को जिम में रखकर जला दिया था। बाद में वह अवशेषों को नर्मदा में बहाकर आ गया था। नारू खुद को द्वारकापुरी का डॉन बताता है। उज्जैन के बदमाश दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर खुद के वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब पर डालता था। युवकों से मारपीट करते हुए उनके VIDEO बना लेता था। उसने द्वारकापुरी इलाके में एक गैंग बना ली थी। नारू पर पूर्व में एक हत्या, हत्या के प्रयास सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

देवांशु मिश्रा हत्याकांड : चार माह पहले हुई थी शादी, चाहने वालों में दौड़ी शोक की लहर, घर में पसरा मातम, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल ....

गैंगस्टर अल्लू: रीयल एस्टेट के सेल्स डायरेक्टर की हत्या और राजबाड़ा पर युवतियों के साथ चाकूबाजी

इंदौर शहर में नए बदमाशों के ट्रेंड : सोशल मीडिया पर खुद को बताते है डॉन; नाम से कांपते थे लोग, थूक-कमोड चटवाने का VIDEO भी डाला, लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

आजाद नगर का लिस्टेड बदमाश, जिसने दो महीने पहले लसूडिया इलाके में लूट के लिए किन्नर जोया के साथ मिलकर सेल्स डायरेक्टर देवांशु मिश्रा की हत्या की थी। वह इलाके के कई लड़कों के साथ खुद को गैंगस्टर बताते हुए कई फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालता था। उसने शहर भर में कई चेन लूट और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर अल्लू, आजादनगर और सदर बाजार इलाके में नए लड़कों के बीच काफी फेमस रहा। फरारी में कई अपराध करने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई थी। इसके बाद भी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपने वीडियो पोस्ट करता रहता था। बाद में वह पकड़ा गया।

निकल गई हेकड़ी : जहां करते थे दादागीरी, वहीं निकाला गुंडों का जुलूस, गैंगस्टर सतीश भाऊ, चिंटू ठाकुर, शूटर रितेश और मोनू का निकला पैदल जुलूस

लेडी डॉन और किन्नर भी कम नहीं

सोशल मीडिया पर बदमाशों में सिर्फ पुरुष ही नहीं, लेडी और किन्नर डॉन भी एक्टिव रही हैं। 56 दुकान पर विवाद और प्रेस क्लब या विजयनगर इलाके में अल्लू की साथी पिंकी और मोना नाम की महिला डॉन के अलावा किन्नर जोया भी अपने वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम- फेसबुक पर डाल चुकी है। यह खुद को डॉन बताती थीं। कुछ दिन पहले विजयनगर ओर बाणगंगा में इन महिला डॉनों की गैंगों के बीच गैंगवार भी हुई थी। इसमें दो अलग-अलग थानों में पुलिस ने कार्रवाई की थी। राजबाड़ा पर इन लड़कियो ने खुले में चाकू भी चलाए थे।

Related Topics

Latest News