REWA : 22 सदस्यीय टीम ने रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित बॉबी मोबाइल पर मारा छापा; जेपी रोड पर बने देवालय मकान पर भी दबिश

 

                   REWA : 22 सदस्यीय टीम ने रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित बॉबी मोबाइल पर मारा छापा; जेपी रोड पर बने देवालय मकान पर भी दबिश

रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा स्थित न्यू बॉबी मोबाइल पर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो वर्ष के लेन-देन के रिकॉर्ड खंगाले है। बताया गया कि 22 सदस्यीय टीम ने एक साथ दो दुकानों सहित जेपी रोड स्थित देवालय मकान में दबिश दी है। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि दुकान संचालक का मोबाइल व एसेसरीज का कारोबार है। यहां पर कई प्रकार की कर चोरी मिली है। शुरुआती जांच में डेढ़ करोड़ के आसपास की कर चोरी की जानकारी मिली है। तीनों जगह एक साथ जीएसटी की टीम रिकॉर्ड खंगालते हुए कर चोरी के दस्तावेज जुटा रहे है।

न्यू बॉबी मोबाइल समेत एक ही संस्थान के तीन ठिकानों एवं मकान पर GST का छापा : बाजार में मचा हड़कंप

जीएसटी अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि ज्वाइं​ट कमिश्नर सतना के निर्देश में राज्य कर अधिकारी एसके साकेत के नेतृत्व में मेसर्स जय ट्रेडर्स के न्यू बॉबी मोबाइल और बॉबी मोबाइल सहित देवालय ​स्थित मकान में 22 सदस्यीय टीम ने एक साथ दबिश दी है। जहां पर कई प्रकार की जीएसटी चोरी मिली है। बताया गया कि फर्म संचालक सौरभ डिगवानी द्वारा एक साथ दो दुकानें संचालित की जा रही थी। जहां पर करीब डेढ़ करोड़ के जीएसटी का मिस मैच पाया गया है। ये कार्रवाई पूरी सिस्टम आधारित जांच है। ज​हां पर वर्ष 2019 और 2020 का लेन देन का मिस मैच आया है। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि अगर गड़बड़ी मिली तो टैक्स और ब्याज लगेगा, साथ ही पेनाल्टी भी जमा करनी होगी। वहीं सभी दस्तावेज जीएसटी ऑफिस में जमा कराने होंगे।


रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें 

इन दिनों रीवा यूपी, बिहार से कम नहीं: गर्लफ्रेंड की फोटो के साथ दूसरे युवक को देख भड़का बॉयफ्रेंड, हुई जमकर मारपीट

घर के पोर्च से फायरिंग कर रहे आरइएस के SDO को पुलिस ने दबोचा





30 मोबाइल पार्टियां बाइकर्स गैंग की हुड़दंग रोकने चप्पे-चप्पे पर तैनात : ट्रिपल बाइकर्स की निकाली हवा






ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News