REWA : रीवा में 29 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव, एक घर से मिले 13 नए कोरोना संक्रमित : जिले में भयभीत का वातावरण निर्मित

 

ऋतुराज द्विवदी,रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है जिले के फोर्ट रोड स्थित एक ही मकान में परिवार के एक साथ 13 लोग कोरोनावायरस पॉजीटिव पाए गए हैं बताया जा रहा है कि इस परिवार का एक सदस्य करुणा पहुंचती बुआ जिससे होम आइसोलेट किया गया लेकिन होम आइसोलेट नियमों का पूरी तरह से यहां पालन नहीं हुआ जिसकी वजह से आप घर के बाकी 13 सदस्य ही कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गए.


जिला प्रशासन ने उक्त मरीज को कोविड केयर सेंटर में नहीं किया था आइसोलेट घर में ही था होम क्वॉरेंटाइन, फिलहाल अब तहसीलदार यतीश शुक्ला एवं स्वस्थ अमला द्वारा घर को किया जा रहा है सैनिटाइज जिसके बाद से जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 233 जा पहुंचा है जो काफी गंभीर विषय है


आज देर शाम आई कोरोना रिपोर्ट ने पूरे जिले में भयभीत का वातावरण निर्मित कर दिया शाम को 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है आपको बता दें कि फोर्ट रोड स्थित एक आवास में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं पांडेन टोला से 2, द्वारिका नगर से 2 एवं 6 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है आपको बता दें कि सुबह छह और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी इसका मतलब है कि आज पूरे दिन में अभी तक 29 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।



सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 

















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com