REWA : रीवा में जूनियर डॉक्टर और साड़ी शोरूम संचालक निकले कोरोना पॉजीटिव

 

रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर 5 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं इसके बाद पूरे रीवा में हड़कंप की स्थिति है वजह यह है कि रीवा में आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है और दो लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से रीवा में मौत भी हो चुकी है आज आई कोरोनावायरस रिपोर्ट में एक बार फिर संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल के दो जूनियर डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है इसके अलावा गोविंदगढ़ और रानी तालाब में भी एक-एक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. 


सबसे ज्यादा जिस मामले को लेकर पूरे रीवा शहर में हंगामा मचा हुआ है वह है शहर के एक प्रतिष्ठित साड़ी के शोरूम संचालक के कोरोना पॉजीटिव निकलने के कारण, असल में रानी तालाब में रहने वाले इस नामी शोरूम संचालक के कोरोनावायरस पॉजीटिव निकलने के बाद जब स्वास्थ्य महकमा इस कोरोना पॉजीटिव को लेने उसके घर गया तो वहां हंगामा मच गया क्योंकि साड़ी शोरूम का संचालक कोविड-19 सेंटर जाने को तैयार नहीं था और अपनी राजनैतिक पहुंच की धौंस दिखाते हुए घर पर ही रहना चाहता था साड़ी शोरूम के संचालक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद लगातार आस पड़ोस के लोग इसे कोविड-19 सेंटर भेजना चाह रहे थे लेकिन इसके बाद जब प्रशासनिक अमले ने इस बात का भरोसा दिलाया कि घर में ही रहेंगे और बाहर नहीं निकलेंगे तब जाकर के मोहल्ले वालों का हंगामा थोड़ा कम हुआ.




सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 

















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com