SATNA : शहर के नामी नर्सिंग होम के चिकित्सक का परिवार निकला कोरोना पॉजीटिव, वहीं संचालक की रिपोर्ट आना बाकी

 
SATNA : शहर के नामी नर्सिंग होम के चिकित्सक का परिवार निकला कोरोना पॉजीटिव, वहीं संचालक की रिपोर्ट आना बाकी

सतना शहर के प्रेम नर्सिंग होम के संचालक और नामी चिकित्सक के बेटे और पत्नी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि संचालक की रिपोर्ट अभी अंडर प्रोसेस बताई जा रही है परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रेम नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है क्योंकि चिकित्सक और उसका परिवार इसी बिल्डिंग के ऊपरी माले पर रहते हैं लेकिन इस खबर और कोरोना के संक्रमण के बाद यहां इलाज कराने आए लोग और उनसे संपर्क में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है प्रशासन इस मामले में बेहद संजीदा है और अब लगातार इनके कांटेक्ट तलाशने में जुटा हुआ है.


आपको बताते चलें कि यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के प्राथमिक दौर में विदेश यात्रा की अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई थी प्रशासन ने गेट के बाहर नीले पर्चा चस्पा कर उन्हें फौरन होम कोरंटीन कर दिया था तब डॉक्टर ने एक वीडियो जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट की थी अब बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की खबर आने से पहले ही शनिवार की रात डॉक्टर कहीं बाहर चले गए हैं खबर है कि उन्होंने खुद को लखनऊ जाने की बात अपने परिचितों को बताई है उधर घर पर ही नर्सिंग होम चलाने वाले इन नामी डॉक्टर और उनके परिवार की कोरोनावायरस संक्रमण से संक्रमित होने की खबर के बाद यहां काम करने वाले डॉक्टर, अन्य स्टॉप सहित इलाज कराने आये मरीज चिंतित है प्रशासन भी इस मामले में बेहद संजीदा है और लगातार इस परिवार की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटा है. 


सतना के आइसुलेशन सेंटर से भाग निकला कोरोना संक्रमित

उतैली स्थिति प्रधानमंत्री आवास में बने क्वारन्टीन सेंटर से आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग निकला, इस कोरोना पॉजीटिव के बारे मे बताया जा रहा है कि ये हिरौंदी निवासी गाँव का निवासी है और यह बिल्डिंग कूद कर आसुलेशन सेंटर से भाग निकला भागने वाला कोरोना पॉजीटिव बीएसएफ का जवान बताया जा रहा है और कल सेम्पल जांच में यह करोना पॉजिटिव निकला था जिसके बाद इसे सतना के उतैली में बने क्वरेन्टीन सेंटर में भर्ती किया गया था.


भागने की खबर मिलने के बाद प्रशासन ने चारों तरफ इसकी तलाश शुरू कर दी है प्रशासन इस बात के लिए भी चिंतित है कि अगर यह संक्रमित और लोगों से मिला तो उन पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा पुलिस लगातार यह जहां जहां जा सकता है वहां इसकी तलाश में जुटी हुई है सतना न्यूज़ भी आप से अपील करता है कि अगर इस संदिग्ध के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को इस मामले में सूचना दें.


रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com



Related Topics

Latest News