MP : अंतरराष्ट्रीय कारोबार से जल्द जुड़ेगा रीवा, सीमेंट के बाद अब बनेगा शीशा का हब : जिला कलेक्टर ने किया 30 वर्ष का उत्खनन अनुबंध

 
MP : अंतरराष्ट्रीय कारोबार से जल्द जुड़ेगा रीवा, सीमेंट के बाद अब बनेगा शीशा का हब : जिला कलेक्टर ने किया 30 वर्ष का उत्खनन अनुबंध

रीवा। विंध्य क्षेत्र सहित रीवा जिला खनिज संपदा को लेकर धनी रहा है। यहां कोयला,चूना पत्थर के भंडार पूर्व में ही पाए गए थे। वहीं अब जिले के तराई अंचल में सिलिका सैंड का भंडार भी मिला है। इस भंडार के मिलने से जिले शीशा उद्योग की संभावना बन रही है। सिलिका का भंडार मिलने से जिले के लिए आज एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जिले के सुदूर पिछड़े क्षेत्र जवा के रघुनाथपुर गांव के 14 हेक्टेयर क्षेत्र में सिलिका सैंड खनिज के लिए माइनिंग कार्पोरेशन के साथ 30 वर्ष का खनिज खनन का अनुबंध कलेक्टर इलैयाराजा टी ने किया है।


प्रदेश में पहला सिलिका सैंड का भंडारः मध्यप्रदेश में सिर्फ रीवा जिले में ही सिलिका सैंड खनिज मिला है। इस खनिज के मिलने से रीवा का यह विशिष्ट क्षेत्र होगा जहां भविष्य में ग्लास फैक्ट्री की स्थापना की संभावनाएं बढ़ी हैं। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत अनुबंध पर खदान से खनन कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इस खदान के पास दो अन्य खदानों की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इस खनिज के मिलने से क्षेत्र में खनिज राजस्व के साथ-साथ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी। खनिज खनन के लिए प्रदेश के बाहर के लीजधारकों ने भी खनन के लिए अपनी रूचि व्यक्त की है।


सीमेंट के बाद अब शीशा का बनेगा हबः जिले में चूना पत्थर के भंडार पूर्व में ही पाए गए थे। जिसके चलते इस क्षेत्र में सीमेंट कारखाने संचालित हो रहे हैं। सिलिका का भंडार जवा के रघुनाथपुर में मिलने का कारण माना जा रहा है कि आने वाले समय में सीमेंट के बाद अब शीशा का हब भी यह क्षेत्र बनेगा। इस भंडार के मिलने तथा अनुबंध किए जाने के बाद जहां शासन-प्रशासन में प्रसन्नता है वही स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर प्रसन्नता है कि रोजगार के अवसर तैयार होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 


















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 














रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें

रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com

Related Topics

Latest News