REWA : रीवा में कोरोना संक्रमण से न्यायाधीश की मौत, संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था उपचार : न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों ने व्यक्त किया शोक
ऋतुराज द्विवेदी,रीवा। देश प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां हर दिन कोई न कोई संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान गवां रहा है। एक ऐसा ही मामला रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल का सामने आया है। जहां एक न्यायाधीश की मौत हो गई है। बताया गया कि कोरोना संदिग्ध जज को बीती रात संजय गांधी अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां गुरुवार की शाम 7 बजे उनका निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से निधन के बाद अन्य न्यायाधीश व न्यायिक अधिकारी कर्मचारी अस्पताल पहुंचे है। साथ ही दिवंगत जज के निधन पर शोक जताया है।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि एक सप्ताह पहले जज ने कोरोना की जांच कराई थी। यहां पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन उनके लक्षण कोरोना संक्रमण की तरह लग रहे थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने उनको होम क्वारंटीन किया था। पर बुधवार की रात करीब 10 बजे के आसपास उनके स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट हुई। आनन फानन में परिजनों ने चिकित्सकों से संपर्क किया तो उन्हें संजय गांधी अस्पताल में दाखिल करने का मार्गदर्शन दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में करीब 20 घंटे तक उपचार दिया गया। पर गुरुवार की शाम 7 बजे के आसपास जज जिंदगी की जंग हार गए।
36 वर्षीय जज मूलत: बैतूल जिले के रहने वाले थे
रीवा जिला न्यायालय में पदस्थ 36 वर्षीय न्यायाधीश मूलत: बैतूल जिले के रहने वाले थे। उनके निधन के बाद अन्य न्यायाधीश भी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे है। साथ ही न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त दिया है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि जज का अंतिम संस्कार कोरोना पोटोकॉल के तहत रीवा में ही किया जाएगा।
रीवा जिला न्यायालय और कलेक्ट्रेट में नहीं लॉकडाउन का असर, पक्षकारों की उमड़ी जबरदस्त भीड़
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534