REWA : जिले में नशीली शिरफ बिक्री का हब बना मऊगंज, सुरजन साकेत बड़े तस्करों में शुमार : हाल ही में की गई बड़ी कार्यवाही में आरोपियों ने लिए कई तस्करों के नाम

 
   मऊगंज से अभिषेक द्विवेदी की रिपोर्ट 
                                       सोनू साकेत उर्फ सुरजीत साकेत अब भी पुलिस के पकड़ से है दूर

रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र में नईगढ़ी पुलिस द्वारा नशीले दवाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के बाद अब ऐसे कई नाम सामने आ रहे हैं जो कि नशीले पदार्थों के बड़े तस्कर हैं और इनके द्वारा पूरे जिले में नशीली दवाओं की सप्लाई की जाती है,जिनमें से एक  प्रमुख नाम मऊगंज तहसील के ग्राम पथरिया निवासी सोनू साकेत उर्फ सुरजीत साकेत का है।


विंध्य क्षेत्र में लंबे समय से नशीली दवाओं के कारोबार ने इस कदर अपना पैर फैलाया है कि इससे होने वाले मोटे मुनाफे को देखते हुए कई सफेदपोश नेताओं द्वारा अपने गुर्गों के माध्यम से इस कारोबार को पूरे क्षेत्र में इस कदर फैला दिया गया है कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश मे इस नशे को लेकर विंध्य क्षेत्र पूरी तरह से बदनाम हो चुका है।


ऐसा नहीं है कि पुलिस इन कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती,किन्तु यह काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है हालांकि जब से रीवा जिले की कमान कप्तान राकेश कुमार सिंह के हाँथो में आई है तबसे इन अवैध कारोबारियों की जैसे शामत सी आ गई है।


रीवा शहर से महज 80 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए मऊगंज तहसील में लंबे समय से नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले ऐसे व्यापारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पड़ोसी थाने के निरीक्षक एवं उनके स्टाफ  द्वारा कार्यवाही के बाद मऊगंज थाने के थाना प्रभारी एवं एसडीओपी के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए,इसका मतलब साफ है कि इन्ही के इशारे पर इस क्षेत्र में पूरा कारोबार फल फूल रहा था।


सूत्रों की मानें तो विंध्य क्षेत्र में फैले इस नशीले कारोबार के तार पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद एवं मिर्जापुर बनारस से जुड़े हुए हैं।


तस्करों द्वारा उत्तरप्रदेश के इन शहरों से भारी तादाद में माह में कई बार नशीली दवाओं की खेप मगाई जाती है,यह खेप मिर्जापुर के बाद जिले के हनुमना,उत्तरप्रदेश के बाद चाकघाट,सोहागी,गढ़,गंगेव चौकी,मनगवां,सिरमौर डभौरा थाने से होकर ही आती है बाबजूद इसके पुलिस के द्वारा  यदा-कदा ही कुछ कार्यवाही की जाती है।


नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मऊगंज में नईगढ़ी थाने के स्टाफ के बाद कार्यवाही के बाद आरोपियों द्वारा पूंछतांछ में कुछ ऐसे अहम नामों का खुलासा हो चुका है जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही है,हो सकता है कि शीघ्र ही हनुमना से लेकर रीवा एवं चाकघाट से लेकर रीवा सहित अन्य सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय तस्करों के चेहरे से नकाब उतर सकती है। 


गाड़ी नंबर CB076528 संदेह के घेरे में सूत्रों की माने तो कार क्रमांक CB076528 का नशीली दवाओं के कारोबार से गहरा नाता है यह अलग बात है कि कार में जो नंबर लिखा हुआ है वह सही है या गलत किन्तु यह सत्य है कि यह कार रीवा स्थित एक सर्वशिंग सेंटर में अक्सर खड़ी देखी जा सकती है.




सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 
















रीवा के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार 













रीवा जिले में एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट आई CORONA पॉजिटिव : संक्रमण की संख्या 82



REWA NEWS MEDIA पढ़े ताजा ख़बरें, अभी Like करें और हमसे जुड़ें
रीवा, सिरमौर ,सेमरिया ,मनगवा, देवतलाब, मऊगंज ,गुढ व त्यौथर क्षेत्र की हर खबर सिर्फ   रीवा  न्यूज़ मीडिया पर : VISIT NOW : www.rewanewsmedia.com